बहराइच: प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने पर रासुका- डीएम

बहराइच के नेहरू स्मारक इण्टर कालेज परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छ्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने वालों पर रासुका लगेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2017, 11:11 AM IST
google-preferred

बहराइच: रुपईडीहा के नेहरू स्मारक इण्टर कालेज परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित स्वच्छ्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने वालों पर रासुका लगेगा। डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जो इस योजना के नाम पर जनता को लूटने का प्रयास करेंगे। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के कड़े निर्देश

कस्बे मे स्वच्छता समिति गठिन करने के निर्देश

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता, शिक्षा और वृक्षारोपण के लिये लोगों को प्रेरित किया और कस्बे मे बिजली, जलनिकासी, सफाई आदि जनसमस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासनादेश के मुताबिक 2022 तक सभी के पास पक्के मकान होंगे, जिसके लिये सार्थक प्रयास किये जा रहे है। सफाई व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी ने कस्बे मे स्वच्छता समिति गठिन करने का निर्देश देते हुये समिति को अपनी ओर से 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता शासन का प्रथम संकल्प है। हम सभी को एक होकर नशा उन्मूलन, स्वच्छता, पर्यावरण रक्षा, एवं वृक्षारोपण का संकल्प लेना होगा। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने पर रासुका- डीएम

शिकायत पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाने के निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और कस्बे मे पैदल घूमकर स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं लोगों की समस्याएँ सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कस्बे मे हाईमास्ट लाइट लगवाये जाने के निर्देश भी उपजिलाधिकारी नानपारा को दिये। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायत पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार को तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें: इमीग्रेशन चेकपोस्ट पर नेपालियों से अवैध उगाही न करने के निर्देश

शिकायत के साथ समाधान का विकल्प

वहीं मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है। हमें अपने अधिकारों का सही प्रयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ समाधान का विकल्प ही समस्या को समाप्त कर सकता है। 

 

No related posts found.