प्रभाकर मणि त्रिपाठी बने महराजगंज के जिला सूचना अधिकारी, डाइनामाइट न्यूज का यूपी सरकार ने लिया संज्ञान

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए महराजगंज जिले में जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने डाइनामाइट न्यूज की खबर के 48 घंटे के अंदर ही जिला सूचना अधिकारी की तैनाती का ऐलान कर दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

जिला सूचना अधिकारी की तैनाती से निखरेगा सूचना कार्यालय का रंग
जिला सूचना अधिकारी की तैनाती से निखरेगा सूचना कार्यालय का रंग


महराजगंज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए महराजगंज जिले में जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। प्रभाकर मणि त्रिपाठी महराजगंज के जिला सूचना अधिकारी बनाये गये हैं। 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के इलाके में वर्षों से जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति नहीं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हवाले विभाग, सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बाधित 

जनपद का जिला सूचना कार्यालय लंबे वक्त से बिना मुखिया के चल रहा था। डाइनामाइट न्यूज ने दो दिन पहले ही प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया। यूपी सरकार ने डाइनामाइट न्यूज की इस खबर के 48 घंटे के अंदर ही महराजगंज जनपद को प्रभाकर मणि त्रिपाठी के रूप में नया जिला सूचना अधिकारी दे दिया। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रभाकर मणि त्रिपाठी की अगुवाई में जिला सूचना कार्यालय की रंगत लौट आयेगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

विभागीय जानकारी के अनुसार आखिरी बार जुलाई 2017 में महराजगंज में जिला सूचना अधिकारी की तैनाती हुई और तत्कालीन सूचना अधिकारी के यहां से जाने के बाद यह जनपद जिला सूचना अधिकारी के बिना ही चल रहा है। 

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

तीस लाख की आबादी वाले महराजगंज जिले की जनता तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालने वाला विभाग यानि जिला सूचना अधिकारी कार्यालय चार साल से मुखिया विहीन था।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

जिला सूचना अधिकारी की तैनाती नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बाधित हो रहा था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

लेकिन अब जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति के साथ कई समस्याएंम एक साथ खत्म होने की उम्मीदें हैं।










संबंधित समाचार