

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा से जुड़े अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग समेत नौकरशाही में पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ट्रांसफर किये गये चार अफसर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर और एक अफसर सहायक सेनानायक के पद पर तैनात थे। इनका वर्तमान तैनाती से अब गैरजनपद तबादला कर दिया गया है।
तबादलों की सूची
1) श्यामजीत प्रमील सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे, वाराणसी से सहायक पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज बनाया गया है।
2) कुंवर प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बस्ती से पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे, वाराणसी भेजा गया।
3) संतोष कुनार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मैनपुरी को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बस्ती भेजा गया है।
4) राज्य प्रकाश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, एलआईयू आगरा को पुलिस उपाधीक्षक, मैनपुरी, भेजा गया।
5) प्रदीप कुनार त्रिपाठी, सहायक सेनानायक, 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बस्ती बनाया गया है।