पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: मनोज शर्मा ने निदेशक, वाणिज्यिक के रूप में किया कार्यभार ग्रहण

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी और भारत की प्रमुख बिजली क्षेत्र केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड के नये निदेशक, वाणिज्यिक के रूप में मनोज शर्मा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मनोज शर्मा ने पीएफसी के निदेशक, वाणिज्यिक का कार्यभार किया ग्रहण
मनोज शर्मा ने पीएफसी के निदेशक, वाणिज्यिक का कार्यभार किया ग्रहण


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी और भारत की प्रमुख बिजली क्षेत्र केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड के नये निदेशक, वाणिज्यिक के रूप में मनोज शर्मा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मनोज एलएलबी डिग्रीधारक के साथ एक जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उन्होंने 1990 में पीएफसी को ज्वाइन किया। इससे पहले वे वाणिज्यिक प्रभाग के कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) के रूप में काम कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें | Republic Day: ‘ट्वेल्थ फेल’ फिल्म से चर्चा में आए आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा पदक

उन्हें बिजली के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। पीएफसी में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे संस्थागत मूल्यांकन और विकास, इकाई मूल्यांकन, कानूनी और प्रलेखन, कराधान, बजट, लेखा परीक्षा, वित्तीय कार्य, वित्तीय विश्लेषण, संसाधन जुटाना, ऋण सिंडिकेशन और वित्तीय/वाणिज्यिक में कार्य किया है।

पिछले 3 दशकों के दौरान, वह पीएफसी की ऋण परिसंपत्तियों के पूरे स्पेक्ट्रम से जुड़े रहे हैं जिसमें उधार नीतियों का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा वित्तीय विश्लेषण के लिए एक संरचित प्रारूप के साथ मूल्यांकन का मार्गदर्शन करने के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार करना, लागू नियामक और वैधानिक ढांचे का अनुपालन, निगरानी शर्तों, संवितरण की सुविधा, दबावग्रस्त खातों के लिए समाधान तंत्र आदि के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें | बीआईआरईटी-जीआईसी 11,225 करोड़ रुपये में दो वाणिज्यिक संपत्तियों का अधिग्रहण करेंगे

शर्मा पीएफसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और झारखंड इंफ्रापावर लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।










संबंधित समाचार