महराजगंजः कब रुकेगा एक्सीडेंट? सिसवा-निचलौल मार्ग पर आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं राहगीर

महराजगंज जिले के सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित वार्ड नम्बर पांच गांधीनगर के पास राहगीर चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क पर लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।

Updated : 12 February 2024, 8:15 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित वार्ड नम्बर पांच गांधीनगर के पास की सड़क टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस समय कोहरे और ठंड से ये गड्ढे दुर्घटना के लिए ज्यादा खतरनाक हो रहे हैं।

धुंध वाले कोहरे में सड़के ठीक से न दिखाई देने से दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

नहीं पड़ती अधिकारियों की नजर   
सिसवा-निचलौल मार्ग पर स्थित वार्ड नम्बर पांच गांधीनगर के समीप मुख्य रोड़ की सड़कें पूरी तरह टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है, लेकिन इस पर किसी भी अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है जो हादसों का कारण बने हुए है।

गढ्ढों के कारण दुर्घटना

सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग के बीच स्थित वार्ड नम्बर 5 गांधीनगर के पास सड़कें हमेशा टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो जाती है। जिससे उस मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है। सड़क पर गढ्ढों के कारण कई राहगीर चोटिल होने के साथ ही अपनी जान तक गंवा चुके हैं। 

क्या बोले सभासद
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में वार्ड नम्बर 5 गांधीनगर के सभासद शिब्बू मल्य का कहना है कि मुख्य सड़कों पर गढ्ढे होने से राहगीर घायल होते थे, उन जगहों पर राबिस गिरवाया गया है। जर्जर सड़क की शिकायत पीडब्ल्यूडी से भी की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका है।

Published : 
  • 12 February 2024, 8:15 PM IST

Advertisement
Advertisement