मेरठ: लाखों की ठगी का फरार आरोपी दिखा गुर्जर अधिकार रैली के पोस्टर में
लाखों रुपये की ठगी का आरोपी राजकुमार पूरे शहर में छाया है। वजह है पूरे शहर में उसके लगे पोस्टर। बड़ी दबंगई से उसके नाम के आगे गुर्जर लिखा है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला..
मेरठ: लाखों की ठगी का आरोपी राजकुमार नामक व्यक्ति नाम बदल- बदल कर ठगी करता है। कभी राजकुमार तोमर बन जाता है। तो कभी राजकुमार प्रजापति बन कर व्यापारियों से ठगी करता है।
इस ठगी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। लंबे समय से मेडिकल पुलिस इसकी तलाश कर रही है, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता है। राजकुमार के परिजनों ने मेडिकल थाने में राजकुमार की ग़ुमशुदगी और लंबे समय से घर न आने की भी लिखित में जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी: भर्ती परीक्षा गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, पांच-पांच लाख रुपये भरवाते थे ओएमआर शीट
व्यापारियों से ठगी करने वाला व्यक्ति राजकुमार शहर भर में पोस्टर के माध्यम से सुर्खियों में आ गया है। इसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस और पत्रकारों को भी दी है। 13 जनवरी को नोचन्दी मैदान में होने जा रही गुर्जर अधिकार रैली के पोस्टर में राजकुमार गुर्जर के नाम से नजर आ रहा है।
ठगी राजकुमार पूरे शहर में छाया हुआ है। कई पीड़िताओं ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है। चूंकि आरोपी नाम बदल बदल कर चोरी करता है इसलिए पुलिस को वह चकमा देने में कामयाब हो जाता है। शहर में खुलेआम उसके पोस्टर लगे हैं जिस पर दबंगई से उसके नाम के आगे गर्जर लिखा है, लेकिन शहर की दबंग पुलिस अब तक इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें |
मेरठ: बच्चों के यौन शोषण से जुड़े अपराधों पर रचित पुस्तक का विमोचन