विधानसभा चुनाव से पहले अरुणाचल में सियासी खींचतान जोरों पर, दो पूर्व मंत्री कांग्रेस में शामिल

अरुणाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

पेमा खांडू सरकार में गृह मंत्री रहे कुमार वाई सोमवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए, वहीं खांडू सरकार में ही मंत्री रहे राजेश ताचो बुधवार को विपक्षी दल में शामिल हुए।

वाई ने 2004 से 2019 तक लगातार तीन बार पूर्वी कामेंग जिले की बामेंग विधानसभा का प्रतिनिधित्व कांग्रेस विधायक के रूप में किया था। हालांकि, 2019 का चुनाव वह एनपीपी उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी गोरुक पोरदुंग से हार गये।

ताचो पांच बार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अनीनी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वह 2014 में भाजपा में शामिल हो गये थे। उन्हें 2017 में पेमा खांडू नीत भाजपा सरकार से हटाया गया था और उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा।

अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए इस घटनाक्रम को राज्य में और देश में पार्टी के लिए अच्छी शुरुआत बताया।

अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक हैं।

Published : 
  • 28 June 2023, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.