Bihar News: बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण, कभी भी उलटफेर, जानिये ताजा अपडेट

बिहार में सियासी अटकलों का दौर जारी है। राजभवन में जलपान समारोह में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नदारद रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2024, 5:32 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में सियासी समीकरण तेजी के साथ बदल रहे हैं। राज्य की राजनीति में उलटफेर की अटकलें जोर पकड़ रही है। जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों में दरार की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। शुक्रवार शाम को सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नदारद रहे। राजभवन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुर्सी खाली रही और वहां से उनका नाम भी हटा दिया गया।

RJD ने बुलाई मीटिंग

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को पटना में अपने विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आरजेडी भी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- बिहार में सियासी उबाल, JDU और RJD में बढ़ी दरार, NDA में लौट सकते नीतीश

NDA के संपर्क में नीतीश?

कयास लगाए जा रहे है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार 'इंडिया गठबंधन' से अपना नाता तोड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार और भाजपा के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है। 

लालू ने शुरू की तैयारी

बिहार के सीएम की कुर्सी पर लालू परिवार का लंबे समय तक कब्जा रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव मौजूदा समय में राज्य के डिप्टी सीएम हैं। आरजेडी अपना मुख्यमंत्री बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरजेडी ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी को डिप्टी सीएम पद देने का ऑफर दिया है।

यह भी पढ़ें- बिहार में सियासी हलचल फिर तेज, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राज्यपाल से मिलने, जानिये पूरा अपडेट

बिहार में आरजेडी के 79 विधायक, कांग्रेस के 19 विधायक और लेफ्ट के 16 विधायक हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए 122 विधायकों की आवश्यकता है। इसी जोड़-तोड़ में लालू परिवार जुटा हुआ है।