बिहार में सियासी हलचल फिर तेज, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राज्यपाल से मिलने, जानिये पूरा अपडेट
बिहार में सियासी हलचल फिर एक बार तेज होती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज होती दिख रही है। लोक सभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने और इंडिया गठबंधन बनाने की पहले करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी साथ में राजभवन पहुंचे हैं, जहां से राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। वे राजभवन में मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में सियासी उठापटक तेज, RJD और JDU में रार, क्या नीतीश करेंगे NDA से करार?
Bihar: बिहार में सियासी हलचल फिर हुई तेज, सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिये राजभवन पहुंचे, मंत्री विजय चौधरी भी साथ में#Bihar #BiharNews #NitishKumar pic.twitter.com/cLyHoi2WQX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 23, 2024
हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई ज्यादा विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। सीएम नीतीश कुमार के अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण, कभी भी उलटफेर, जानिये ताजा अपडेट
इस बीच जेडीयू ने दावा किया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में बड़ी जनसभा करने वाले हैं। इस जनसभा में शामिल होने के लिये नीतीश कुमार को नहीं बुलाया गया है, जिससे जेडीयू और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं।