अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाने के लिए नीति तैयार की गयी: पर्यटन मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय ने संबंधित हितधारकों के परामर्श से राष्ट्रीय पर्यटन नीति, 2023 का एक मसौदा तैयार किया है, जिसका उद्देश्य यात्रा, प्रवास और व्यय बढ़ाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाना और भारत को साल भर यात्रा के अनुकूल एक पर्यटन केंद्र बनाना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय ने संबंधित हितधारकों के परामर्श से राष्ट्रीय पर्यटन नीति, 2023 का एक मसौदा तैयार किया है, जिसका उद्देश्य यात्रा, प्रवास और व्यय बढ़ाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाना और भारत को साल भर यात्रा के अनुकूल एक पर्यटन केंद्र बनाना है।
यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सोमवार को दी।
यह भी पढ़ें |
जानिये आखिर कैसे शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था और समाज में दे सकती हैं बड़ा योगदान, पढ़ें ये रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवदाता के अनुसार उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्यटन नीति, 2023 के मसौदे का एक और रणनीतिक उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर पैदा करना और कुशल कामगारों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना तथा निजी क्षेत्र से निवेश आकर्षित करना भी इसका उद्देश्य है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रेड्डी ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय पर्यटन क्षेत्र के समक्ष नया दृष्टिकोण रखने के लिए राज्य सरकारों से बातचीत के वास्ते समय-समय पर वहां के पर्यटन मंत्रियों के साथ सम्मेलन और बैठकें आयोजित करता है।
यह भी पढ़ें |
Economy of India: कोरोना प्रकोप के कारण कम हुआ राजस्व, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम..