सरकार के समानांतर सरकार चलाने का प्रयास न करें जनप्रतिनिधि, बैठक में बनी रणनीति
महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र में दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमे को लेकर अब संभ्रांत नागरिक एकजुट होकर रणनीति बना रहे हैं। इसी क्रम में एक बैठक हुई। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष के नौतनवा स्थित आवास पर एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग अपने पद के घमंड में अराजकतत्वों व गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों को संरक्षण देकर कार्यकर्ताओं और सम्मानित लोगों को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवां में किसान के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े आधा दर्जन लोग, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
पुलिस के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाकर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। उनके क्रियाकलापों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह सरकार के समानांतर स्थानीय स्तर पर अपनी खुद की सरकार चलाना चाहते हैं। ऐसे लोग कभी अपनी योजना में सफल नहीं हो पाएंगे।
कार्यकर्ताओं को अब ऐसे लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जाएगा तो एकजुट होकर इससे निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: एक के बाद एक चोरी लेकिन खुलासा क्यों नहीं, क्या सो रही है नौतनवा पुलिस, बड़े अफसर भी सवालों के घेरे में
निर्वतमान हियुवा जिला सह प्रभारी नृपेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को योगी आदित्यनाथ के मिशन को पूरा करने के लिए कार्य करने की जरूरत है।
बैठक में पूर्व ब्लाक संयोजक राधेश्याम गुप्ता, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगदीश साहनी, राधेश्याम यादव, शिवेंद्र यादव, राकेश पटेल, शेषमन साहनी, रामप्यारे यादव, लालू साहनी, उमेश साहनी, संतोष मोदनवाल, महेंद्र पांडेय, सीताराम श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वरूण, अर्जुन वरूण, मुकेश यादव, पिंटू वर्मा, महेंद्र सिंह, दारा सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, आदर्श पांडे, रिंकू दूबे आदि मौजूद रहे।