महराजगंजः अवैध बालू खनन में पुलिस ने 4 को भेजा जेल, ग्रामीणों में दहशत

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा में हो रहे अवैध बालू खनन से पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोठीभार पुलिस को दिए गए तहरीर के बाद पुलिस ने वादी व प्रतिवादी दोनों को ही शांतिभंग के मामले में चालान कर जेल भेज दिया है।

कोठीभार थाना
कोठीभार थाना


सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा में हो रहे अवैध बालू खनन से पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोठीभार पुलिस को दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने वादी व प्रतिवादी दोनों को ही शांतिभंग के मामले में चालान कर जेल भेज दिया है। पिछली कई घटनाओं के अनुभव के आधार पर ग्रामीण इस घटना के बाद किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से खौफजदा हैं। 

मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सोनवरसा निवासी ध्रुव नरायन ओझा द्वारा 8 जनवरी को कोठीभार पुलिस को दी गई तहरीर में कुछ लोगों को नामजद करते हुए कहा है कि गंडक नदी से सटे मेरे खेत में चोरी-छुपे अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। मना करने पर अवैध खनन करने वाले मार-पीट पर आमदा हो जा रहे हैं। 

इसी क्रम में पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ अवैध खनन का विरोध करने पर मेरे दो पुत्रों को बुरी तरह से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को शांतिभंग के आशंका में चालान किया है। 

इस संदर्भ ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले नेता संजय कुमार निषाद ने बताया कि पिछले सप्ताह इसी अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई थी। लेकिन इस दिशा में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय पुलिस व प्रशासन शिकायत कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर खनन माफियाओं को प्रश्रय दे रहा है। 

निषाद ने आगे कहा कि अवैध बालू खनन पर शीघ्र अंकुश लगाने के साथ ही खनन माफियाओं के इशारे पर ग्रामीणों के हो रहे उत्पीड़न को बंद नही किया गया तो भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस संदर्भ प्राभारी थानाध्यक्ष राजप्रकाश सिंह ने बताया कि अवैध खनन को लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 










संबंधित समाचार