पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, लाखों के जेवरात और दो स्कूटी बरामद

हल्द्वानी के शहर टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। जिसके चलते ही पुलिस ने यहां जबरदस्त कार्रवाई की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड हल्द्वानी: हल्द्वानी के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर चोर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और चोरी की दो स्कूटी बरामद की हैं। 

लोगों ने राहत की सांस ली

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। 18 मार्च 2025 को बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड निवासी चंदन सिंह गुसाईं ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे। इस मामले में हल्द्वानी थाने में एफआईआर संख्या 88/2025 दर्ज की गई थी।

घटना के खुलासे के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना के निर्देशन में एएसपी प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रणजीत राम निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी, जिला नैनीताल को 19 मार्च 2025 को जीतपुर नेगी जंगल के बजरी वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटी भी चोरी की थीं, जिन्हें उसने कमलुवागांजा रोड स्थित एक खंडहर में छिपा दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों स्कूटियों को बरामद किया:

1. होंडा एक्टिवा (UK04AG-1899)
2. नीले रंग की होंडा एक्टिवा (चेसिस नंबर: ME4JF913BMW275993)

इन स्कूटियों की चोरी के मामले पहले से ही मुखानी थाने में एफआईआर संख्या 74/25 और 75/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। हल्द्वानी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत और विश्वास का माहौल बना है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से परेशान जनता ने पुलिस की सराहना की है।

Published : 
  • 20 March 2025, 7:29 PM IST

Advertisement
Advertisement