युवक से पूछताछ करना पुलिस को पड़ा भारी, परिजनों ने की नोंकझोंक व हाथापाई, जमकर मचाया हंगामा

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र में पुलिस एक युवक से नेपाल के आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ करने गई थी। युवक के परिजनों ने आक्रोशित होकर पुलिस से हाथापाई की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

बरगदवा (महराजगंज) बरगदवा थाना क्षेत्र के एक युवक का आपराधिक रिकार्ड नेपाल में दर्ज है। इसी मामले को लेकर बगरदवा थानाध्यक्ष पुलिस बल सहित युवक के घर पूछताछ करने पहुंचे। इसी दौरान परिजनों ने पुलिस से न केवल हाथापाई की बल्कि नोंकझोंक कर पुलिस को बैरंग लौटने पर विवश कर दिया। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बरगदवा थाना की पुलिस एक एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त के यहां पुलिस पूछताछ में पहुंची। वारंटी व उसके लोगों ने पुलिस और थानेदार के साथ जमकर अभद्रता की और उनके साथ धक्का–मुक्की भी हुई। 

ये है पूरा मामला

बरगदवा थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव के अक्षयधारी पुत्र प्रेमचन्द्र के यहा पुलिस दबिस देने पहुंची तो पुलिस के साथ अभद्रता पर उतर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले में बरगदवा थानेदार स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराधिक पूछताछ के लिए निकले थे। पुलिस टीम के साथ अपराधिक मामलों में लिप्त अभियुक्त के पट्टीदारों द्वारा अभद्रता की गई है। इस अभियुक्त के ऊपर नेपाल में भी बहुत सारे गंभीर अपराधिक मुकदमा दर्ज है। नेपाल पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है।