फरेंदा में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, जानें जांच में किन-किन वस्तुओं की ली जा रही तलाशी

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2024, 9:06 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।
 जहां प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं, तो वहीं फरेंदा पुलिस भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर तलाशी ले रही है।

इसी क्रम में शनिवार को फरेंदा पुलिस ने फरेंदा महराजगंज रोड़ ओवर ब्रिज के पास फरेंदा थाना प्रभारी अंकित सिंह और स्थैनिक निगरानी टीम ने आने जानें वाले वाहनों की चेकिंग और तलाशी के लिए संघन अभियान चलाया। 
इस दौरान संयुक्त टीम ने कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाकर तलाशी ली। 
वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर ना चलने के लिए कहा गया।

Published :