

बिहार के सिवान जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए एडाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में घटित हुई जहां पुलिस की टीम ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए एक अभियान चलाया। विगत बुधवार की शाम अनंतनाथ धाम अकोल्ही परिसर में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़ने हेतु दबिश दी।
जब पुलिस का वाहन वहां पहुंचा तो मौके पर मौजूद शराबियों में हड़बड़ाहट पैदा हो गई और वे भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसका नाम विक्रम सहनी बताया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने जब विक्रम को अपने वाहन में बिठाया तभी अनुरूप उसके परिवार के लोग और आसपास के अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस पर गाली-गलौज करना शुरू किया और शराबी को गाड़ी से खींचने की कोशिश की। पुलिस ने जब उनसे अपने काम में बाधा डालने से मना किया तो उन पर थप्पड़ों की बौछार होने लगी जिससे एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान शराबी को छुड़ाने के प्रयास में शामिल धर्मेंद्र साहनी और अन्य लोगों ने विक्रम सहनी को जबरदस्ती भगा लिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जैसे ही पुलिस ने शराबी को पकड़ा भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर गुस्से में आ गए और उन्हें पुलिस की गिरफ्त से छड़ा लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोग इस घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ होने वाली इस हिंसक घटना को लेकर जीरादेई थाना की थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने जानकारी दी और बताया कि पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में था उसे भीड़ ने भागा दिया। इस घटना की जांच की जा रही है और जो लोग इस हमले में शामिल थे उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस प्रकार की घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभाने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। समाज में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध करना और इसे रोकने का प्रयास करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों के मन में भय बना रहे।