Police Encounter in UP: गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में अनिल दुजाना गैंग के दो इनामी बदमाश ढेर, डबल मर्डर समेत कई मामलों में वांछित थे कुख्यात

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में यूपी के कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के दो इनामी बदमाश ढेर हो गये। मारे गये गये बदमाश दोहरे हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ यूपी के कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के दो इनामी बदमाश ढेर हो गये। पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू भी मारा गया। बिल्लू के साथ ही 50 हजार का इनामी राकेश दुजाना भी मुठभेड़ में ढ़ेर हो गये। 

मार गये दोनों बदमाश वेव सिटी दोहरे हत्याकांड समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। एनकाउंटर के दौरान एसओ की बुलेटप्रूफ जेकेट में पर भी गोलियां लगी। मुठभेड़ में स्वाट टीम प्रभारी व एक आरक्षी गोली लगने से घायल हो गए हैं। 

पुलिस एनकाउंटर के दौरान मुठभेड़ में एसपी क्राइम, सीओ सिटी-3 और इंदिरापुरम के एसओ की बुलेटप्रूफ जेकेट में गोलियां लगी हैं। मारे जाने वाले बदमाशों में बिल्लू दुजाना एक लाख का और राकेश 50 हजार का इनामी था। पुलिस ने बिल्लू को इंदिरापुरम जबकि राकेश को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर किया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में वांछित चल रहे थे। बिल्लू दुजाना एक लाख का इनामी और राकेश 50 हजार का इनामी था।










संबंधित समाचार