

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दरियाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दरियाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दरियाबाद अंडरपास के पास बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो युवक दिखे।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। पीछा करके पुलिस ने जब ओवरटेक किया तो एक बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। (वार्ता)
No related posts found.