14 दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, खुलेआम घूम रहे आरोपी

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। थाने पर पीड़िता की सुनवाई नहीं हो रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 5:18 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छेड़छाड़ से पीड़ित चौदह वर्षीय किशोरी ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक दो जून को पीड़िता उर्स मेले में चादर चढ़ाने गई। उसी दौरान जब वह रात में घर वापस लौट रही थी तो उसके गांव का पड़ोसी उसका हाथ पकड़कर जबरजस्ती अंधेरे में ले गया और उसका दुपट्टा खींच कर फेंक दिया।

साथ ही अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा। उसने शोर मचाना शुरू किया तो मेले में गए उसके गांव के लोगों ने उसकी इज्जत को बचाया। उसने घर आकर अपने स्वजनों को घटना के बारे में बताया।

परिजनों ने तहरीर पुलिस को दी। दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद बृजमनगंज पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बावजूद इसके आरोपी व उसका बहनोई तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। तहरीर वापस नहीं लेने पर जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

थक हारकर किशोरी ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, महिला आयोग को पत्र भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Published :