UP: महराजंगज में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ पुलिस शिकायत, मुकदमा दर्ज करने की मांग, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की पुलिस को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ एक तहरीर दी गई है, जिसमें स्वरा भास्कर के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला

महराजगंज पुलिस को तहरीर देते एडवोकेट विनय कुमार पांडे
महराजगंज पुलिस को तहरीर देते एडवोकेट विनय कुमार पांडे


महराजगंज: यूपी के महराजंगज में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ एफआईआर  दर्ज कराने की मांग को लेकर पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है। कोतवाली थाना पुलिस को दी गई तहरीर में अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस तहरीर में अभिनेत्री के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा पंजीकृत करने की भी मांग की गई है। 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस को यह शिकायत महाराजगंज जिले के अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता को विनय कुमार पांडे ने दी है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने एक विवादित ट्वीट में हिंदुत्व की तुलना तालिबान से की थी।

एडवोकेट विनय कुमार पांडे का कहना है कि विवादित बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति को कानूनी तरीके से आईना दिखाना जरूरी है। इसलिये उन्होंने स्वरा भास्कर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को दी गई लिखित शिकायत में अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ 295 भारतीय दंड संहिता समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। 
 










संबंधित समाचार