

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिंदुरिया (महराजगंज): थाना क्षेत्र के एक वारंटी को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा संख्या 361/2018 धारा 128 के तहत अभियोग पंजीकृत था।
उपनिरीक्षक राधवेंद्र प्रताप सिंह ने अभियुक्त कमलेश पुत्र विभूति निवासी बेलवा खुर्द थाना सिंदुरिया को स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त पर महराजगंज में भरण पोषण वसूली का वारंट जारी किया गया था।