

महराजगंज के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में चिउरहा नहर पुल के रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिउरहा नहर पुल से गबडुआ नहर के रास्ते पर अजीजी गल्र्स स्कूल के सामने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महमूद आलम 36 वर्ष पुत्र जमालुददीन निवासी बर्सया बनवीरपुर थाना पड़रौना कुशीनगर पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष सदर राहुल शुक्ला ने बताया कि महमूद पर शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, हेड कांस्टेबिल चंद्रप्रकाश, कांस्टेबिल संदीप शर्मा शामिल रहे।