महराजगंज: वाहन चालकों को जागरूक करने के लिये सड़कों पर उतरी पुलिस, कहा- हमसे बहाना बना लोगे लेकिन यमराज से नहीं

महराजगंज जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत वाहन चालकों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने के लिये पुलिस बुधवार को सड़कों पर उतरी और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2022, 6:34 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की अपील के साथ यातायाता नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिये पुलिस टीम सड़कों पर उतरी है। पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों से नियमों का पालन कराया जा रहा है। 

पुलिस के इस जागरुकता अभियान के दौरान कई वाहन चालक बहाना बनाते भी नजर आ रहे हैं। बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को पुलिस ने हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी।

इस मौके पर बहाने बनाने वाले वाहन चालकों से कोल्हुई थानेदार ने कहा कि कोई चालक भले ही पुलिस से बहाना बना सकता है लेकिन यमराज से नहीं। उन्होंने साफ किया कि हेलमेट समेत तमाम ट्रैफिक रुल्स वाहन चालकों और रोड यूजर्स की सुरक्षा के लिये है। इस तरह से बहाना बनाना और यातायात नियम का पालन न करना जानलेवा साबित हो सकता है।

Published : 
  • 16 November 2022, 6:34 PM IST

Related News

No related posts found.