एटा: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

डीएन ब्यूरो

एटा में चल रहे अवैध हथियार बनानी का फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। मौके पर मिले हथियार हैरान करने वाले हैं। जानिये, पूरा मामला



एटा: अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान ग्राम फतेहपुर सुखवासी के खेत के किनारे झाड़ियों में छुपकर अवैध हथियारों का निर्माण करते हुये एक अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त मौके से भाग निकला। 

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त प्रदीप पुत्र श्यामसिंह की जामातलाशी के बाद मौके से दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर, आठ खोखा कारतूस 315 बोर तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं।

सख्ती से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि वह अपने फरार साथी के साथ मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण करके एटा, कासगंज, हाथरस, फर्रुखाबाद, मैनपुरी तथा आसपास के जनपदों में बेचने का काम करता है। 

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज, एटा पर 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
 










संबंधित समाचार