Auraiya Murder Case Update : दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, बीवी ने कराया था...

डीएन ब्यूरो

दिलीप हत्याकांड से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में अभी तक दिलीप की बीवी समेत 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने आरोपी को दबोचा


औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए दिलीप हत्याकांड के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। देर रात सहार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान इन अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना सहार थाना क्षेत्र के शहवाजपुर बंबा के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज औरैया रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Raebareli: रायबरेली जेल के कैदियों के बनाये उत्पादों की क्यों बढ़ी मांग? जानिये वजह

गिरफ्तार आरोपियों पर था 25-25 हजार का इनाम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर और शिवम यादव निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर के रूप में हुई है। ये दोनों दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

शादी के 15 दिन बाद मर्डर
गौरतलब है कि दिलीप यादव की शादी इसी साल 5 मार्च को बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी प्रगति यादव ने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। इस हत्या को कांट्रैक्ट किलर के जरिए अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पहले ही प्रगति यादव, अनुराग उर्फ मनोज यादव और किलर रामजी नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस वारदात में शामिल तीन आरोपी फरार थे। जिनमें से दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव और शिवम यादव को अब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | बर्थडे पार्टी में मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी का बयान
औरैया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों आरोपी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार