Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: गोरखपुर में सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नहीं मिलने दिया निषाद हत्याकांड के पीड़ितों से

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को गोरखपुर जिले के अमतौरा गांव शिवधनी निषाद की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: गोरखपुर में सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नहीं मिलने दिया निषाद हत्याकांड के पीड़ितों से

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को गोरखपुर के अमचौरा गांव शिवधनी निषाद की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था, लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा नेताओं को पुलिस ने अमटौरा गांव में गिरफ्तार कर लिया और इन सभी को गाड़ियों में भर किसी स्थान पर ले जाया जा रहा है।

सहजनवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना गीडा के अमटौरा गांव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस घटना की जानकारी और शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमण्डल अमटौरा गांव जा रहा था।

कौन-कौन शामिल है सपा प्रतिनिधिमण्डल में?
सपा के इस प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व पिपराइच विधानसभा प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद और सहजनवां विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमाण्डो शामिल हैं।

Exit mobile version