ग्राम सभा की भूमि पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम, निर्माणाधीन दीवार को तत्काल हटाने का दिया निर्देश
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सड़कहवा गांव में ग्रामसभा की जमीन पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंचे राजस्व टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन दीवाल पर रोक लगा दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सड़कहवा गांव में ग्रामसभा की जमीन पर दीवाल चलाने के विवाद में पहुंचे राजस्व टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन दीवाल पर रोक लगा दी है। विवाद को देखते हुए दीवाल को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। करीब दो महीने पहले से चल रहा विवाद का निपटारा कर दिया गया।
हल्का लेखपाल दीपक पांडेय बताया कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। दीवाल नहीं हटाने पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में एसपी के आदेश पर दो पक्षों के 12 लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई हो चुकी है।
लेखपाल दीपक पांडेय ने बताया कि ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला में गाटा संख्या 510 के रकवा 2.667 हेक्टेयर आबादी श्रेणी की भूमि है। जिस पर स्वामित्व योजना के तहत रमेश चौधरी पुत्र कन्हैया चौधरी व स्वामीनाथ पुत्र लालमन का नाम दर्ज है।
इसी भूमि के बगल में स्वामित्व योजना के तहत 1349 नंबर गाटा रास्ते के नाम दर्ज है। इसी रास्ते की भूमि पर स्वामीनाथ द्वारा दीवाल चलाया जा रहा है, जो गलत है। रास्ते की जमीन को तत्काल खाली कर विवाद समाप्त करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें |
ग्राम सभा की भूमि पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंचे नायब तहसीलदार, दिए निर्देश, जानें पूरा मामला
खबर लिखे जाने तक दीवाल नहीं हटी है। जिससे विवाद की स्थिति बनी है।
इस बाबत प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा भू अभिलेख के अनुसार पक्षकारों को अवगत करा दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है।
विवाद की वजह
पीड़ित सड़कहवा निवासी स्वामीनाथ चौधरी पुत्र लालमन चौधरी का पैतृक मकान के सामने खाली जमीन है। जिस पर पहले से नींव चलाई गई है। उसी नींव चली जमीन पर दिवाल खड़ा करा रहा था। दीवाल लगभग पांच फिट तक चल गया था।
विपक्ष के पड़ोसी महेश चौधरी द्वारा अपने सभी परिवार के सदस्य महेश चौधरी, रमेश चौधरी, नरेश चौधरी पुत्र स्व० कन्हैया व बब्लु चौधरी, सुरज पुत्र नरेश तथा दीपक पुत्र महेश, राजनाथ पुत्र रमेश सभी गोलबन्द होकर मकान में चलाए गए दिवाल को गैती सब्बल व हाथ से गिरा दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पुलिस की ये खास रणनीति लाई रंग, जानिये कैसे दबोचे गये बाइक चोर
प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने मामला राजस्व का होने की वजह से एसडीएम निचलौल को अवगत करा दिया था।
नायब तहसीलदार ने किया था निरीक्षण
ठूठीबारी सड़कहवा गांव में निर्माणाधीन दीवाल ढहाई को लेकर उपजे दो पक्षों के विवाद में 13 अप्रैल दिन शनिवार को नायब तहसीलदार निचलौल अभिषेक कुमार मिश्र ने हल्का लेखपाल दीपक पाण्डेय के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
साथ ही विवादित भूमि पर दो दिनों तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए दोनो पक्षों को आदेश दिया।
वहीं विवादित भूमि का अवलोकन कर दो दिन बाद आख्या एसडीएम निचलौल को प्रेषित करने की बात कही थी।