संवेदनशील एरिया में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया रूट मार्च, जानिए पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में कितने स्थान हैं संवेदनशील
महराजगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के साथ लक्ष्मीपुर कस्बे के साथ संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के साथ थाना पुरंदरपुर क्षेत्रान्तर्गत अगया, ताल्ही, हरैया रघुवीर, सिंहपुर अयोध्या समेत सभी संवेदनशील जगहों में एरिया डोमिनेशन/रूट मार्च किया गया।
इस दौरान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे मे रूट मार्च कर जनता में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, जानें जांच में किन-किन वस्तुओं की ली जा रही तलाशी
जानिए कितने है, संवेदनशील
एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि थाना क्षेत्र मे कुल 12 संवेदनशील स्थान है।
सभी जगहों पर रूट मार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा ताकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सकुशल संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पुरंदरपुर पुलिस ने डॉक्टर को घर से दबोचा, जानिये पूरा मामला