Gujarat Hooch Tragedy: गुजरात में जहरीली शराब का कहर जारी, अब तक 28 मौतें, 50 लोग इलाज के लिए भर्ती

गुजरात में जहरीली शराब का कहर जारी है। जहरीला शराब पीने से मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2022, 4:36 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात में जहरीली शराब का कहर जारी है। जहरीली शराब पीने से मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती है। भावनगर और अहमदाबाद में प्रभावितों का इलाज जारी है।

भावनगर रेंज आईजी अशोक यादव ने इस घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। पुलिस उपाधीक्षक इसका नेतृत्व करेंगे। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी गांधीनगर से बुलाया है एफएसएल की टीम शराब के नमूने लेकर उसमें मिलाए गए केमिकल की जांच करेगी।

गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी ने जहरीली शराबकांड पर संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट। इन सबके बीच पुलिस ने दावा किया कि मृतकों ने शराब नहीं बल्कि सीधी केमिकल पिया था। 

आरोप है कि नेताओं और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जहरीली शराब कांड के बाद सत्ताधारी भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Published :