Maharashtra: गोंदिया में जंगली जानवरों का अवैध शिकार, छापेमारी के बाद पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को अवैध शिकार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध शिकार में पांच गिरफ्तार
अवैध शिकार में पांच गिरफ्तार


गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को अवैध शिकार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को तड़के देवरी तहसील के नक्सल प्रभावित पलंदूर जमींदारी और मंगेजरी गांवों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Sad and Shameful: दोस्त ने बनाया रेप का वीडियो, चला ब्लैकमेलिंग का खेल, 29 हैवानों ने लड़की से महीनों तक कई बार किया गैंगरेप

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आरोपियों के पास से जंगली जानवरों को फंसाने वाले फंदे, जानवरों के नाखून, उनके अन्य अंग और 21.49 लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की।

नवेगांवबांध रेंज के वन अधिकारी सचिन डोंगरवार ने बताया कि अधिकारियों को एक महीने पहले काले तेंदुए (मेलेनिस्टिक) के अवैध शिकार के बारे में सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें | Antilia Case: महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एक अलग टीम का गठन किया गया और पलंदूर जमींदारी तथा मंगेजरी गांव में छापेमारी की गई, जिसमें अधिकारियों ने जंगली जानवरों के नाखून और अन्य अंग, 84,000 रुपये की देशी शराब तथा 21.49 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।










संबंधित समाचार