नए साल पर UP समेत 6 राज्यों को PM मोदी ने दिया लाइट हाउस प्रोजेक्ट का गिफ्ट, बनेंगे भूकंपरोधी मकान

नये साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) के तहत 6 राज्यों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का तोहफा दिया है। जानिये, इसके बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2021, 12:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल के मौके पर यूपी समेत देश के 6 राज्यों को केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट का बड़ा गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। इस योजना के तहत साल 2022 तक देश के सभी बेघर गरीब परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत चुने गये 6 राज्यों में भूकंपरोधी मकान बनाएं जाएंगे।

इस परियोजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में गरीब लोगों को सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान मुहैया कराएगी। इन सभी 6 राज्यों को इस योजना के लिये चुना गया है। 

इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर सभी 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित हुए। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी 6 प्रोजेक्ट वास्तव में लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे। देश के हर क्षेत्र से राज्यों का इस अभियान में जुड़ना कॉपरेटिव फेडरलिज्म की हमारी भावना को और मजबूत कर रहा है। 

लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाते हैं। इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं। 

No related posts found.