PM Modi US Visit: ट्रंप को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; दोनों नेताओं के बीच हुए कई अहम समझौते

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी मुलाकात के बाद भारत लौटने के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का औपचारिक न्योता दिया और दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति जताई। ट्रंप ने भी भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के संकेत दिए, खासकर सैन्य, ऊर्जा, और व्यापार के क्षेत्रों में।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के दौरान व्यापार, टैरिफ और ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम करने पर सहमति जताई और उम्मीद जताई कि यह समझौता इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता देते हुए कहा कि भारत के लोग उनकी 2020 की यात्रा को आज भी याद करते हैं और वे उम्मीद करते हैं कि ट्रंप जल्द ही भारत आएंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका के विश्वविद्यालयों को भारत में ऑफशोर कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित किया है। और, दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग को और मजबूत करने की बात की। उन्होंने विशेष रूप से तेल, गैस, और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाने की योजना बनाई।

ट्रंप ने भी इस मुलाकात के दौरान सैन्य सहयोग पर जोर दिया और भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर का इजाफा किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में और मजबूती आएगी। इसके अतिरिक्त, अमेरिका और भारत ने आईएमईसी (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा) के निर्माण को लेकर सहमति व्यक्त की, जो भारत, इस्राइल, इटली, और अमेरिका को जोड़ने वाले व्यापार मार्ग को स्थापित करेगा। यह गलियारा सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे के केबल्स से जुड़ा होगा, जो दोनों देशों के लिए बड़ा आर्थिक विकास लाएगा।

ट्रंप ने ऊर्जा समझौते के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि अमेरिका अब भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बनने की दिशा में काम करेगा। साथ ही, अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी को भारतीय बाजार में लाने के लिए भारत ने अपने कानूनों में सुधार करने की बात कही, जो एक नई दिशा की ओर इशारा करता है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच यह मुलाकात दोनों देशों के बीच आर्थिक, सैन्य और ऊर्जा के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी के संकेत दे रही है। इस समृद्ध साझेदारी को 2030 तक दोगुना व्यापार और आपसी सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।