Catch the Rain: प्रधानमंत्री मोदी ने की 'कैच द रेन' अभियान की शुरुआत, जानें इससे जुड़ी खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड वॉटर डे पर 'कैच द रेन' नाम के एक अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की है। जानें इससे जुड़ी खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्व जल दिवस के मौके पर कैच द रेन नाम के एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा समय में जलशक्ति के प्रति जागरुकता और प्रयास दोनों बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में पानी की समस्या के समाधान के लिए 'कैच द रैन' की शुरुआत के साथ ही केन बेतवा लिंक नहर के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। अटल जी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों के हित में जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए ये समझौता अहम है।
यह भी पढ़ें |
मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की शुरू हुई नीलामी
Launching Catch the Rain movement on #WorldWaterDay. https://t.co/8QSbNBq6ln
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता काफी अहम है, जीवन के लिए काफी जरूरी है. वाटर मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है। वाटर मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है, यही कारण है कि सरकार इस अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई, कहा- भारत की शान है हमारी सेना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- डेढ़ साल पहले तक, 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3.5 करोड़ घरों में ही नल का कनेक्शन था लेकिन जल जीवन मिशन के शुरू होते ही, करीब चार करोड़ गरीब परिवारों के पास नल का कनेक्शन है।