वाराणसी: प्रधानमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू हुआ। रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ। इस दौरान उनके साथ कई सारे वीआईपी भी मौजूद रहे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो गुरुवार को हुआ। जिसकी शुरुआत शाम 4.30 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही हो गई थी।
#WATCH Varanasi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Pt Madan Mohan Malaviya, outside Banaras Hindu University (BHU) pic.twitter.com/1ivDSQ5vhw
यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
हालांकि रोड शो का कार्यक्रम अधिकारिक तौर पर लंका स्थित सिंह द्वार से हुआ। शाम लगभग सवा पांच बजे पीएम ने पं. महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पाल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। उनके रोड शो के दौरान लाखों लोग स्वागत के लिए खड़े थे।
इस दौरान रोड शो के काफिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रकाश सिंह बादल, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के समेत तमाम नेता मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो