Uttarakhand: पीएम मोदी ने केदारनाथ में किया रूद्राभिषेक, बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना, कई परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग/चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड यात्रा पर हैं। पीएम मोदी देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे से केदारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव का रुद्रभिषेक किया। केदार के दर्शन के बाद पीएम मोदी ब्रदीनाथ पहुंचे, जहां भगवान बद्री विशाल के दिव्य दर्शन के बाद वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने केदारनाथ में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गये और उनके पर दर्शन किये।
पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थ यात्रियों की मौत, गरुड़चट्टी में बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: केदारनाथ के पास बर्फ का पहाड़ खिसका, मंदिर को नहीं हुआ कोई नुकसान, देखिये वीडियो
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की इस खास यात्रा के मौके पर हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी है। इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है। पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी।