Uttarakhand: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थ यात्रियों की मौत, गरुड़चट्टी में बड़ा हादसा

उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा केदारनाथ के दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 October 2022, 12:30 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में स्थित शिवधानम केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह हादसा केदारनाथ के दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। शुरआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इन मौतों की पुष्टि नहीं की है। हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीर्थ यात्री केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने फाटा से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में IMA की ग्रुप सी परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गये तीन युवक

शुरआती रिपोर्टों में हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद घटना स्थल पर आग की लपटें दिखाई दीं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है।

Published : 
  • 18 October 2022, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement