Uttarakhand: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थ यात्रियों की मौत, गरुड़चट्टी में बड़ा हादसा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा केदारनाथ के दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देहरादून: उत्तराखंड में स्थित शिवधानम केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह हादसा केदारनाथ के दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। शुरआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इन मौतों की पुष्टि नहीं की है। हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीर्थ यात्री केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें | Kedarnath Yatra: हर दिन 13,000 तीर्थयात्री करेंगे केदारनाथ की यात्रा, जानिये पूराअपडेट

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने फाटा से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में IMA की ग्रुप सी परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गये तीन युवक

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने रद्द की इस साल की चार धाम यात्रा

शुरआती रिपोर्टों में हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद घटना स्थल पर आग की लपटें दिखाई दीं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है।










संबंधित समाचार