PM Modi: पीएम मोदी ने किया आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज, साबरमती आश्रम में लिखा ये संदेश

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मौजूद हैं और यहां साबरमती आश्रम में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट को भी लॉन्च किया है। जानें इसकी खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर

साबरमती आश्रम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
साबरमती आश्रम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी


अहमदाबादः प्रधानमंत्री मोदी आज साबरमती आश्रम पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट लॉन्च की, साथ ही कार्यक्रम स्थल में एक बड़े चरखे का भी अनावरण किया गया।

अमृत महोत्सव के दौरान यहां मुख्य कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश भर के कलाकारों ने अलग अलग भाषाओं में प्रस्तुतियां भी दी। आज़ादी के आंदोलन के दौरान इसका एक प्रमुख केंद्र रहे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ही गांधी जी ने 12 मार्च 1930 को ब्रिटिश हूकूमत के नमक क़ानून को तोड़ने ले लिए दक्षिण गुजरात के दांडी तक की यात्रा की थी जो उसी साल छह अप्रैल को पूरी हुई थी। आश्रम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े राज्य के 6 जिलों में विभिन्न 75 स्थलों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने लिखी ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 'आजादी का अमृत महोत्सव' वेबसाइट की शुरुआत कर दी है। अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस वेबसाइट को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- 'आज अद्भुत संयोग हुआ, अमृत महोत्सव से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद दिया। आज आजादी के अमृत महोत्सव का पहला दिन है। अमृत महोत्सव, 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पूर्व शुरू हुआ है और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। हमारे यहां मान्यता है कि जब कभी ऐसा अवसर आता है तो सारे तीर्थों का एकसाथ संगम हो जाता है। आज एक राष्ट्र के रूप में भारत के लिए भी ऐसा ही पवित्र अवसर है।'










संबंधित समाचार