Rozgar Mela: पीएम मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे, जानिये संबोधन की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। रोजगार मेले के प्रथम चरण में इस मौके पर पीएम मोदी ने 75, 226 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मेले के तहत अगले वर्ष 2023 दिसंबर तक देश में  10 लाख कर्मियों को नियुक्ति दी जायेगी। इसके लिये ही रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। इस नियुक्ति अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 90वीं इंटरपोल महासभा को किया संबोधित, जानिये संबोधन की खास बातें

रोजगार मेले के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को भी संबोधित किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 10वीं पास युवाओं से लेकर 40 साल तक के लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिये पूरी योजना

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्दमी, किसान, सर्विस और मैनुफैक्चरिंग से जुड़े साथियों की भूमिका है।

रोजगार मेले को संबोधित करते पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी इफिसिएंसी आई है, इसके पीछे सात-आठ साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। बीते आठ सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है।

Published : 
  • 22 October 2022, 12:12 PM IST

Related News

No related posts found.