Rozgar Mela: पीएम मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे, जानिये संबोधन की खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। रोजगार मेले के प्रथम चरण में इस मौके पर पीएम मोदी ने 75, 226 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मेले के तहत अगले वर्ष 2023 दिसंबर तक देश में 10 लाख कर्मियों को नियुक्ति दी जायेगी। इसके लिये ही रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। इस नियुक्ति अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 90वीं इंटरपोल महासभा को किया संबोधित, जानिये संबोधन की खास बातें
PM Narendra Modi launches Rozgar Mela, the recruitment drive for 10 lakh youth, via video conferencing. During the ceremony, appointment letters handed over to 75,226 newly inducted appointees.@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/8bpX6g6bYf
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 22, 2022
रोजगार मेले के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश नोटबंदी की चोट नहीं भूला
यह भी पढ़ें: यूपी में 10वीं पास युवाओं से लेकर 40 साल तक के लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिये पूरी योजना
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्दमी, किसान, सर्विस और मैनुफैक्चरिंग से जुड़े साथियों की भूमिका है।
उन्होंने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी इफिसिएंसी आई है, इसके पीछे सात-आठ साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है।
#RozgarMela: पीएम मोदी बोले- आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था, 7-8 साल के अंदर हमने लंबी छलांग लगाई।#NarendraModi pic.twitter.com/Woofd4LTSA
यह भी पढ़ें | World Bicycle Day: स्वस्थ जीवन शैली के लिए देशवासी महात्मा गांधी से प्रेरणा लें- पीएम मोदी
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 22, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी।
रोज़गार मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्यमियों, किसानों, सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। #RozgarMela @PMOIndia #NarendraModi pic.twitter.com/mYtdPOOiCi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 22, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। बीते आठ सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है।