Jobs In UP: यूपी में 10वीं पास युवाओं से लेकर 40 साल तक के लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिये पूरी योजना

इस मेले में लोग सीधे सेवायोजन कार्यालय पर अपना रजीस्ट्रेशन करावा कर एंट्री ले सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 August 2022, 3:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश में बेराजगारी से निपटने के लिए लोगों को स्वरोजगार का मौका देने के साथ-साथ लोगों की नौकरी की परेशानी को भी दूर कर रही हैं।

बुधवार से लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला भी प्रारंभ हो रहा है। इस सेवायोजन मेले में 10वीं पास से लेकर 40 साल के उम्र वाले लोगों को भी नौकरी दी जाएगी। 

ये मेला लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग में 3 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। इस मेले में सेवायोजन कंपनियां लोगों को वीकली बेसिस पर सेलेरी देंगीं। इनको शैक्षिक योग्यता के अनुसार हर महीने 11 से 19 हजार रुपये शुरुआती वेतन दिया जाएंगा। 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: गोरखपुर के डीएम का बड़ा एक्शन, 51 डॉक्टरों समेत 205 स्वास्थ्य कर्मियों की सैलेरी पर रोक, जानिये पूरा मामला

इस मेले में लोग सीधे सेवायोजन कार्यालय पर अपना रजीस्ट्रेशन करावा कर एंट्री ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस मेले से नौकरी लेना चाहते हैं वो मौके पर ही अपने बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेकर आ सकते हैं।

इस मेले में कई सेवायोजन कंपनियां लोगों को रोजगार देगी। इन कंपनियों कई पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए 10 पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: National Herald Case: दिल्ली में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ED की छापेमारी

क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती ने बताया कि रोजगार मेला पूरी तरह से फ्री है। अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर जाकर अपना रजीस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Published : 
  • 2 August 2022, 3:59 PM IST