पीएम मोदी ने देश के पहले 12000 हॉर्सपावर के रेल इंजन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार के मधेपुरा में देश के पहले 12,000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई। इतनी ताकत वाला यह देश का पहला रेल इंजन है।

Updated : 10 April 2018, 5:57 PM IST
google-preferred

पटना: पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार के मधेपुरा में देश के पहले 12,000 हॉर्सपावर वाले इलैक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई। इतनी ताकत वाला यह देश का पहला बिजली से चलने वाला रेल इंजन है। इसी के साथ भारत उन देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया, जिसके पास 12,000 HP या इससे ज्यादा की क्षमता वाला विद्युत रेल इंजन है। अभी तक केवल  रूस, चीन, स्वीडन और जर्मनी के पास ही ऐसे इंजन है। 

 

यह ट्रेन को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार देगा। इतनी रफ्तार को संभालने के लिए ट्रेन में क्नोर-ब्रेम्से ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। भारतीय रेलवे के पास अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6000 एचपी का रेल इंजन था।

पीएम ने इसके अलावा कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया साथ ही मधेपुरा ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का भी इनॉगरेशन किया। इसे मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत फ्रेंच कंपनी के सहयोग से बनाया गया है।

 

Published : 
  • 10 April 2018, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.