UP GIS 2023: पीएम मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, लखनऊ में जुटे दुनिया भर के निवेशक, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। समिट में देश और दुनिया भर के निवेशकों का जमावड़ा लगा हुआ है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

समिट का उद्घाटन करते पीएम मोदी, साथ में राज्यपाल, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री
समिट का उद्घाटन करते पीएम मोदी, साथ में राज्यपाल, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। समिट के उद्घाटन सत्र के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिडला, के. चंद्रशेखरन, आनंद महिंद्रा समेत कई दिग्गज नेता और कारोबारी मौजूद हैं। ये सभी सत्र को संबोधित भी करेंगे।

तीन दिनों के समिट में कुल 34 सत्र

लखनऊ में तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। सत्र के पहले दिन आज दोपहर 2.30 से 4 बजे तक व्यास  हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। 

मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें | UP GIS 2023: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगज कल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यूपी में अलर्ट जारी, जानिये हर अपडेट

दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय़ पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।  भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।  वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे। 

 शाम को व्यास हॉल में डिफेंस कॉरिडोर

आज शाम 4.30 से 6 बजे तक के सत्र में व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। दक्षीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी। 

यातायात डायवर्ट, कड़े सुरक्षा प्रबंध

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के मद्देनजर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पड़ोसी देश नेपाल समेत पड़ोसी राज्यों की सीमा और बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्धों की चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं। कई मार्गों पर यातायात को भी डायवर्ट किया गया है।

कई पुलिस अफसरों की तैनाती

लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर सुरक्षा घेरे की कमान संभालने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से 28 अतिरिक्त आईपीएस व 68 पीपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा अद्धसैनिकल बलों की भी तैनाती रहेगी। 

5,000 से ज्यादा देशी-विदेशी निवेशक

इस समिट में 5,000 से ज्यादा देशी-विदेशी निवेशक आएंगे और करीब 22 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन होने का दावा किया जा रहा है। कार्यक्रम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। आयोजन स्थल पर प्रदेश सरकार के 40 विभाग अपने स्टॉल लगाएंगे, इनमें दिखाया जाएगा कि यूपी में स्टार्टअप्स कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के 100 से अधिक स्टार्टअप भी अपने स्टॉल लगाएंगे। निजी कंपनियों के 170 से अधिक स्टॉल एक्जिबिशन एरिया में लगाए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार