DN Exclusive VIDEO: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी महिला सांसदों के साथ मनायी ख़ुशियाँ, देखिये संसद भवन से आधी रात को डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

संसद के दोनों सदन से महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद गुरूवार की आधी रात को संसद भवन में अलग नजारा नजर आया। यहां पीएम मोदी ने महिला सांसदों के साथ खुशी मनाई। देखिये संसद भवन से डाइनामाइट न्यूज़ की ये विशेष रिपोर्ट



नई दिल्ली: लोक सभा के बाद राज्य सभा से भी रिकार्ड बहुमत के साथ महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद गुरूवार की आधी रात को संसद भवन में अलग नजारा दिया। संसद के दोनों सदनों से बिल के पारित होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी महिला सांसदों के साथ संसद भवन में ही ख़ुशियाँ मनायी और उनको बधाई दी। इस मौके पर महिला सांसदों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन कर उनका आभार जताया। 

21 और 22 सितंबर की दरमियानी रात को ठीक 12 बजे इस खास मौके डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने भी संसद भवन से अपने सहयोगी मीडिया कर्मियों के साथ एक विशेष लाइव रिपोर्ट पेश की।

यह भी पढ़ें: देखिये महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डाइनामाइट न्यूज़ की इस विशेष रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि उच्च सदन से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की महिला सांसदों से मिल रहे हैं और उनकी बधाइयां स्वीकार कर रहे हैं। पीएम मोदी की मौजूदगी से सभी महिला सांसद भी काफी उत्साहित नजर आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

बिल पारित होने के बाद तमाम महिला सांसदों ने संसद के गेट पर खड़े होकर पीएम मोदी का आभार जताया। इस दौरान कई सांसदों ने उन्हें बुके और शॉल गिफ्ट की और साथ में सभी के साथ पीएम मोदी ने भी फोटो खिंचवाए।

इस मौके पर निर्मला सीतरमण, स्मृति इरानी, अपराजिता सारंगी, पीयूष गोयल, अनिल बलूनी समेत भाजपा के कई नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। 

बता दें कि देश की राजनीति पर व्यापक असर डालने की क्षमता वाले महिला आरक्षण बिल यानी ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को संसद ने बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक के लागू होने के बाद संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।










संबंधित समाचार