प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगे

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज बुधवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज


अहमदाबाद/कैनबरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज बुधवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। 

उन्होंने बताया कि नौ मार्च को दोनों नेताओं का अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने का कार्यक्रम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार देर शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे जबकि अल्बनीज शाम को अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद साबरमती आश्रम जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के तहत अल्बनीज होली के अवसर पर राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर राजभवन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद होंगी।

बृहस्पतिवार सुबह मोदी और अल्बनीज मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखेंगे।

इस बीच, भारत की यात्रा पर रवाना होने से पहले अल्बनीज ने बुधवार को कहा कि उनकी योजना भारत की यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी बनाने की घोषणा कर सकते हैं।

कुछ ऐसी भी खबरें हैं कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी बाइडन और अल्बनीज के साथ होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं और तीनों देश संयुक्त घोषणा कर सकते हैं।

अल्बनीज ने बुधवार को कहा कि वह नहीं बता सकते कि सुनक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे या नहीं। उन्होंने यह टिप्पणी पर्थ हवाई अड्डे पर भारत रवाना होने से पहले की।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का भारत के अहमदाबाद, मुंबई और नयी दिल्ली आने और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

 










संबंधित समाचार