मानसून सत्र के दौरान राजग सांसदों से बातचीत कर सकते हैं प्रधानमंत्री

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के साथ बातचीत करने की संभावना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (फाइल)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (फाइल)


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के साथ बातचीत करने की संभावना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

सूत्रों ने बताया कि उनसे अलग-अलग मुलाकात के लिए सांसदों को 10 समूहों में बांटा गया है ।

मोदी आम तौर पर सत्र के दौरान विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों से बातचीत करते हैं।

सूत्रों ने कहा कि विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों को समन्वय के लिए इन समूहों का प्रभार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बैठकों में इन सांसदों के प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में विभिन्न विकास पहलों पर प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही बातचीत के दौरान 2024 के लोकसभा अभियान के विभिन्न पहलू भी सामने आ सकते हैं।

भाजपा ने चुनाव से पहले सहयोगियों तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है, जिनमें से 38 दलों ने 18 जुलाई को मोदी द्वारा संबोधित एक बैठक में भाग लिया था।

 










संबंधित समाचार