Barabanki Raod Accident: मुंडन संस्कार से लौट रही पिकअप पलटी, 15 लोग घायल

मुंडन संस्कार से लौट रहे अचानक एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

बाराबंकी : दरियाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टिकैतनगर के पड़रावा गांव निवासी देवीदीन अपने एक वर्षीय बेटे गणेश का मुंडन संस्कार कराकर परिवार के साथ लौट रहे थे। दो पिकअप वाहनों में करीब 60 लोग सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के जेठौती कुर्मियान गांव के पास वीआईपी ईंट भट्ठे के पास आगे जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिला, बच्चे और बुजुर्ग समेत 15 लोग घायल हो गए।

घायलों में सावित्री की तीन उंगलियां कट गईं, परना और प्रदीप के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि जगन्नाथ के कान से खून बहने लगा। 9 माह की गर्भवती सुनीता (30) का इलाज सीएचसी में चल रहा है। बैरना और बाबू समेत छह गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीएचसी मथुरानगर के अधीक्षक डॉ. अमित दुबे, डॉ. सौरभ व डॉ. शकील घायलों का इलाज कर रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Published : 
  • 4 April 2025, 6:31 PM IST