फतेहपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की नृशंस हत्या, जानिये पूरी घटना

फ़तेहपुर जिले में एक युवक ने प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के नाचते समय उसके पंख नोचकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। शव को मौके पर फेंक फरार हो गया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2024, 11:13 AM IST
google-preferred

फ़तेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी एक युवक ने प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के नाचते समय उसके पंख नोचकर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। आरोपी शव को मौके पर फेंक फरार हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के माधवपुर गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में नाचते समय मोर की आरोपी निरभू पुत्र सरजू ने पंख नोचकर हत्या कर दिया।

आरोपी मोर के शव को खून से लथपथ अवस्था मे फेंककर उसके पंख को लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को देते हुए मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपुर्द किया।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है जिसने जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है।