

नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कई इलाकों में सुबह नौ बजे तक दोपहर एक बजे तक फोन कॉल , एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।
नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कई इलाकों में सुबह नौ बजे तक दोपहर एक बजे तक फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जीएसटी के वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुरानी दिल्ली के उत्तर एवं मध्य जिला, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुश्तफाबाद, जामिया नगर, सईनबाग एवं बवाना क्षेत्रों में फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद की गयी। (वार्ता)
No related posts found.