महराजगंजः फरेन्दा वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

फरेन्दा वन विभाग की टीम ने बुधवार रात अवैध तरीके से मारुति में लादकर कर ले जा रहे लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बरामद लकड़ियों के साथ वन विभाग की टीम
बरामद लकड़ियों के साथ वन विभाग की टीम


महराजगंजः बुधवार रात को फरेन्दा वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम रात करीब 10 पास जंगल से पिकअप और मारुति में लादकर कर ले जा रहे लकड़ी को बरामद किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के घर गूंजी नन्ही परी की किलकारी, बच्ची का चेहरा देख सभी की आंखे हुई नम

बरामद लकड़ियां

फरेन्दा क्षेत्र के बरडार बिट से मुखबिरी की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम हरकत में आई। सूचना के मुताबिक जंगल से पिकअप व मारुति में लादकर कर ले जाया जाने वाला था। जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो तस्कर उन्हें देखते ही भागने लगे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक उड़ा रहे एसपी के आदेश की धज्जियां, बिना हेलमेट वालों को भी दिया जा रहा पेट्रोल

पिकअप, मारुति

वन विभाग की टीम ने सागर निवासी चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप, मारुति को बरामद कर फरेन्दा रेंज ले आयी, वन विभाग की टीम में फरेन्दा रेंजर, वन दरोगा मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार