PF Interest Rate: होली से पहले करोड़ो कर्मचारियों को मिला बड़ा झटका, कम हुआ PF पर ब्याज दर

डीएन ब्यूरो

देश के करोड़ों कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। EPFO की बैठक में पीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

EPFO ने पीएफ की ब्याज दर घटाया
EPFO ने पीएफ की ब्याज दर घटाया


नई दिल्ली: देश के करोड़ों कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की मिटिंग में कर्मचारियों के पीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला किया गया है। EPFO के इस फैसले से 6 करोड़ कर्मचारियों को जोरों का झटका लगा है। 

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारियों के पीएफ खाते पर 8.1% ब्याज देने का फैसला किया गया है। हालांकि इस फैसले पर अभी तक वित्त मंत्रालय की मुहर नहीं लगी है। बता दें कि पीएफ पर मिलने वाला ये ब्याज दर पिछले करीब 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है। 

11 मार्च से EPFO की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई थी, जो आज खत्म हो गई है। इसी मिटिंग में EPFO की ब्याज दर घटाने का फैसला लिया गया है। मालूम हो कि साल 1977-78 में EPFO ने PF की ब्याज दर 8 फीसदी की थी। उसके बाद से ये दर 8.25 फीसदी या उससे ज्यादा ही रही है। 

खबर के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में EPFO ने पीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज दिया था। वहीं उससे पहले साल 2018-19 में ये दर 8.65 प्रतिशत रहा था। इससे भी पहले साल 2014-15 और 2013-14 में ये दर 8.75 प्रतिशत तक थी।










संबंधित समाचार