कार खरीदारों को GST का बड़ा फायदा

डीएन संवाददाता

अगर आप कार खरीदने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्लीः GST के बाद कार खरीदारों के लिए एक और सुनहरा मौका है। देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स के दाम में 33000 रुपए से 2.17 लाख रुपए तक घटा दिए हैं।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद मारूति कार के दामों में गिरावट..

इस बात की जानकारी कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेजीडेंट मयंक पारेख ने दी। कंपनी ने यह कटौती जीएसटी लागू होने के बाद की है।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद इन स्मार्टफोन्स की दामों में हुई गिरावट...

कुछ दिनों पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी और कुछ टूहीलर कंपनियां भी अपने कारों के दाम घटा चुकी हैं। खबरों की माने तो कंपनी ने अपनी कारों और एस.यू.वी. के दामों में 12 फीसदी तक की कटौती की है। और यह कटौती वाहनों के वैरिएंट के हिसाब से है। जी.एस.टी. में टैक्स दरें कम होने के बाद सभी कारों के दाम घटे हैं।










संबंधित समाचार